माकपा का जिला सम्मेलन शनिवार को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी, बिहार विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता अजय कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, रणधीर यादव मौजूद थे पार्टी के विधायक दल के नेता अजय कुमार ने कहा कि जब भाजपा की लोकसभा में सीट कम हो जाती है, तब उन्हें हिंदुत्व खतरे में नजर आने लगता है, जबकि आज देश के तमाम मुख्य पदों पर हिंदू ही काबिज हैं. उन्होंने कहा कि न हिंदू खतरे में है, न हिंदुत्व. अगर कोई खतरे में है तो भाजपा. उन्होंने कहा कि आज देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है, लेकिन यह सरकार अपना पीठ स्वयं थपथपा रही है. केंद्र सरकार कई पार्टियों की बैसाखी पर है. जनता ने तो इस बार इन्हें सबक सिखाया, लेकिन चंद मौका परस्त नेताओं की मेहरबानी से इन्होंने सत्ता हासिल कर ली. राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थित उम्मीदवार को जीत और भाजपा गठबंधन की सरकार को बिहार सरकार की गाड़ी से उतारना है, तभी केंद्र सरकार को सबक सिखाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि भूमिहीन खानाबदोश की जिंदगी जीने को विवश हैं, जबकि बिहार सरकार द्वारा पांच डिसमिल जमीन देने का आश्वासन हर चुनाव में दिया जाता है. इस दौरान उपस्थित नेताओं ने स्मार्ट मीटर व देश के उद्योगपति अडानी, अंबानी को लेकर केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाया. मौके पर कामेश्वर पासवान, मुख्य संरक्षक कमलेश्वरी साह, जिला मंत्री मनोरंजन सिंह, रमन कुमार राम, अंशु सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है