Madhepura news : मधुबन पंचायत में अब घर-घर से उठाया जायेगा कचरा

कचरा ई-रिक्शा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:00 PM

कचरा ई-रिक्शा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उदाकिशुनगंज.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के मधुबन पंचायत में मुखिया पूजा कुमारी, पीओ राजेश कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजकिशोर झा और स्वच्छता पर्यवेक्षक मिष्ठु कुमार, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मंडल, बीड़ीरानपाल मुखिया प्रतिनिधि जय किशोर ठाकुर, रोजगार सेवक देवेश कुमार द्वारा सामूहिक रूप से घर-घर से कचरा कलेक्शन वाहन (ई-रिक्शा) गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ज्ञात हो कि नगरपालिका की तर्ज पर गांव के लोगों का कूड़ा ठेला, ई-रिक्शा के माध्यम से कचरा निस्तारण केंद्र भवन ले जाया जायेगा. मौके पर मुखिया पूजा कुमारी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना है. इसके अलावा पंचायत को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई जायेगी. उन्होंने कहा कि पंचायत के हर गांव मुहल्ले को पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त, पॉलीथिन मुक्त सामुदायिक प्रसाधन भवनों का निर्माण, ठोस व गीला कचरा निस्तारण प्रबंधन कर मॉडल पंचायत बनाने के लिए का संकल्प लिया गया है. फिलहाल जमीन उपलब्धता नहीं होने के कारण ग्राम पंचायत मधुबन में कचरा निस्तारण केंद्र भवन निर्माण नहीं हो पाया है. इसलिए मधुबन का कचरा उठाकर बराही बाराही आनंदपुरा पंचायत के कचरा निस्तारण केंद्र में जमा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गांव को साफ रखने के लिए यह जरूरी है कि हम कचरे को एक निश्चित स्थान पर रखें. इससे हमें साफ-सफाई तो मिलेगी ही, गांव में बीमारियों से भी लोगों को राहत मिलेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें. हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी. 12 सफाई कर्मियों के द्वारा एक ई-रिक्शा और 12 रिक्शा के माध्यम से घर-घर से कचरा उठाया जाएगा. वही स्वच्छता पर्यवेक्षक मिष्ठु कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत को कूड़ा-कचड़ा मुक्त बनाने के उद्देश्य से रिसोर्स रिकवरी सेन्टर (आरआरसी) का निर्माण कराया गया है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन किया जा सके. उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है. कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें. इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जायेगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जायेगा. इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा. मौके पर वार्ड सदस्य इंद्रदेव मेहता, धीरेंद्र राम, मुन्ना पंडित, निरंजन मंडल, सहदेव मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version