अब मिठाई स्टेशन पर छह महीने बाद मिलने लगा टिकट, यात्रियों में खुशी
अब मिठाई स्टेशन पर छह महीने बाद मिलने लगा टिकट
-प्रभात इंपैक्ट- अभी सिर्फ पैसेंजर ट्रेन का ही टिकट कराया गया है उपलब्ध लोगों ने कंप्यूटरीकृत टिकट सहित की पर्याप्त रेल कर्मचारी, सफाई, पेयजल, यात्री शेड की मांग प्रतिनिधि, मधेपुरा प्रभात खबर में लगातार मिठाई स्टेशन पर टिकट नहीं मिलने को लेकर लगातार खबर प्रकाशित करने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आकर शनिवार से यात्रा टिकट देना प्रारंभ कर दिया है. ज्ञात हो कि मिठाई स्टेशन पर विगत 18 फरवरी 2024 से टेंडर समाप्त हो जाने के बाद 16 अगस्त 2024 तक यहां रेलवे का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था और न ही यहां यात्री टिकट देने की सुविधा थी. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने लगातार तरह-तरह के आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाते रहे. इसके बाद शनिवार को रेलवे द्वारा कर्मचारी भेजकर यहां टिकट उपलब्ध कराया गया. जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को पता चला कि मिठाई स्टेशन पर आज से टिकट कटेगा तो ग्रामीण खुशी से झूम उठे और मिठाई स्टेशन पर बहाल किए गए रेलवे कर्मचारी से मिलने काे पहुंचने लगे. मधेपुरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर जीवन प्रकाश ने बताया कि मिठाई स्टेशन के लिए टेंडर के अंतर्गत लड़के की नियुक्ति की गई है, जो वहां टिकट उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने कहा कि मिठाई स्टेशन से लोकल टिकट ही उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं मिठाई स्टेशन पर टिकट काउंटर पर बैठे कर्मी सम्राट कुमार ने बताया कि शनिवार को लगभग एक बजे से यहां टिकट मिलना शुरू हो गया है. हालांकि यहां पहले दिन टिकट कितने रुपया का बिका, इसका डाटा उनके पास उपलब्ध नहीं था. टिकट मिलने से यात्रियों में भी खुशी थी. रेल यात्रियों ने भी खुशी-खुशी टिकट खरीदा. स्थानीय अशोक कुमार ने बताया कि छह महीने बाद यहां टिकट उपलब्ध कराया गया है. जिससे आमजनों में हर्ष का माहौल है. लेकिन मिठाई स्टेशन को विकसित करने को लेकर लगातार मांग जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि यहां कोई मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है. सरपंच बलराम यादव ने बताया कि मिठाई स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत टिकट दिया जाए, जिससे दूरदराज का टिकट भी उपलब्ध हो सके. लोगों ने लगे हाथ सफाई, बैठने की व्यवस्था, यात्री शेड की भी व्यवस्था की मांग कर डाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है