16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीएम को मधेपुरा से हटाने तक एनएसयूआइ का आंदोलन रहेगा जारी

एडीएम को मधेपुरा से हटाने तक एनएसयूआइ का आंदोलन रहेगा जारी

प्रतिनिधि, मधेपुरा

खिलाड़ी के साथ एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा द्वारा पिटाई मामले में जांच कमेटी द्वारा दोषी साबित होने पर एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने जिला पदाधिकारी व जांच कमेटी के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से खिलाड़ी के साथ मारपीट मामले में डीएम ने कार्रवाई की है, उससे खिलाड़ियों में खुशी है और भरोसा भी है कि जिला का कमान सही हाथों में है, लेकिन जब तक दोषी एडीएम को यहां से हटाया नहीं जाता है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खेल विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा मधेपुरा में रहेंगे खिलाड़ियों में डर का माहौल रहेगा. बिहार सरकार को लगातार छात्रों एवं खिलाड़ियों के द्वारा पत्र लिखकर इस मामले से अवगत करवाकर कार्रवाई की मांग की जायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनता के राज में जनता के साथ गुलामों जैसा व्यवहार कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह धरती समाजवाद एवं सामाजिक न्याय की धरती है. यहां किसी भी प्रकार की तानाशाही नहीं चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें