चौसा बस स्टैंड पर शोभा की वस्तु बनी हाई मास्ट लैंप
चौसा बस स्टैंड पर शोभा की वस्तु बनी हाई मास्ट लैंप
फोटो-मधेपुरा 59- बेकार पड़ा है लाखों की लागत से लगाई गई लाइट प्रतिनिधि, फुलौत प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप थाना के सामन लगे हाई मास्ट लैंप सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. लाखों की लागत से लगाए गए दोनों हाई मास्ट लाइट अपने शुरुआत के दिनों में ही लगभग एक महीने भी ठीक से नहीं जल पाया. बरसात, खराब मौसम या किसी कारणवश जब भी शाम के बाद क्षेत्र वासियों को खासकर दूरदराज से आए लोगों के लिए बस स्टैंड में रुकना मजबूरी बन जाती है. साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को भी रात में काफी परेशानी होती है. यात्रियों में कई बार महिलाएं और बच्चे भी होते हैं. जहां अंधेरे में हमेशा अनहोनी की आशंकाओं से लोग डरे सहमे रहते हैं. सांसद निधि से खड़ा हाई मास्ट लैंप दूसरों को रोशनी देने की जगह खुद अंधकार में पड़ा है. स्थानीय दुकानदारों ने कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी इसकी सुधि लेने कोई नहीं आया. लोगों ने प्रशासन से अविलंब इसे चालू कराने की मांग की है. ऊपर के शिकंजे से खुल तार पर टिकी है लाइट हाई मास्ट लैंप इन दिनों रोशनी तो दूर की बात लोगों की जान लेने पर तुला है. हाई मास्ट लैंप के खंभे से नीचे एक तार पर टिका हुआ है. इसका वजन करीब 80 से 90 किलो बताया जा रहा है. हाईमास्ट लैंप खुलकर वहां किसी के ऊपर गिर जाता है तो बहुत बड़ी घटना हो सकती है. इस पर किसी का ध्यान नहीं है. थाने के सामने इस हाई मास्ट लैंप का इस तरह अनदेखी करना खतरे से खाली नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है