पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की राजकीय जयंती समारोह आज
पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की राजकीय जयंती समारोह आज
प्रतिनिधि, मधेपुरा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की 107 वीं राजकीय जयंती रविवार को जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मुरहो गांव में समारोह के रूप में मनायी जायेगी. बीपी मंडल की जयंती हर वर्ष राजकीय समारोह के रूप में उनके पैतृक गांव मुरहो स्थित समाधि स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर जिले में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा है. साथ ही मुरहो व जिला मुख्यालय में सुबह छह बजे से प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी. जयंती पर बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
प्रतिमा पर 10 बजे व समाधि स्थल पर 10:30 बजे होगा माल्यार्पण व पुष्पांजलि
बीपी मंडल की जयंती को लेकर मुरहो गांव स्थित उनके समाधि स्थल व जिला मुख्यालय के पुरानी बस स्टैंड स्थित उनके प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई कर ली गयी है. आयोजन को समारोह पूर्वक मनाने के लिए शनिवार को अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया व साफ-सफाई के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया. सर्वप्रथम जिला मुख्यालय के पुरानी बस स्टैंड स्थित उनके प्रतिमा पर सुबह 10 बजे माल्यार्पण किया जायेगा. जिसके बाद उनके पैतृक गांव मुरहो स्थित समाधि स्थल पर 10:30 बजे माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया जायेगा. साथ ही वहीं पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा.जयंती के अवसर पर संध्या को बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. शाम में पांच बजे से लेकर 09.50 बजे तक बीएन मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. कलाकारों में बॉलीवुड के पार्श्व गायक जॉली मुखर्जी व प्रसिद्ध गायिका रंजना झा को आमंत्रित किया गया है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता ने बताया कि बीपी मंडल जयंती समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है