26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने व्यवसायियों के साथ की बैठक

अधिकारियों ने व्यवसायियों के साथ की बैठक

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा बीडीओ परमानंद पंडित, सीओ देवकृष्ण कामत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके अग्रवाल व थाना प्रभारी ने शुक्रवार को व्यवसायियों के साथ बैठक की. इस दौरान समस्याओं पर चर्चा की गयी. लोगों ने कहा कि एनएच 106 के दोनों किनारे दुकानें सजने से जाम लगती है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं एनएच के किनारे नाले का निर्माण किया गया है, जो आधा अधूरा है. उस नाले को भी अतिक्रमित कर लिया गया है. इससे भी लोगों को परेशानी होती है. वहीं 22 अगस्त को व्यवसायियों ने सार्वजनिक महावीर धर्मशाला में सीओ के साथ बैठकर मछली, मांस, मुर्गा के दुकानों को सड़क किनारे से हटाने व सड़क किनारे बने नाले को मधूराम प्लस टू विद्यालय के सामने से मिडिल स्कूल तक अतिक्रमण मुक्त करवाने पर विचार -विमर्श किया था. व्यवसायियों ने सुझाव दिया कि आदर्श हॉस्पिटल के बगल में सरकारी जमीन में या बाजार से हटकर शाहपुर नहर पर मछली व मांस दुकान लगवाने की सलाह दी. इस पर पहल करने का आश्वासन भी अभी से पूर्व सी ओ देवकृष्ण कामत के द्वारा दिये जाने की जानकारी दी गयी थी, लेकिन कोई पहल नहीं हो पायी. व्यवसायी टुनटुन साह, शत्रुघ्न स्वर्णकार, चंदेश्वरी यादव ,अरविंद राम , हीरा दास ललित कुमार , पिंकू , सुमित , बंटी,प्रेमजीत ,राजू विनोद साह , बंटी कुमार , प्रेम जीत कुमार , विजय कुमार , सुबोध कुमार , हीरा झा , सुनिल गुप्ता आदि ने कहा कि आश्वासन के बाद किसी प्रकार का पहल नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें