घैलाढ़
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायत में राशनकार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर लगाया गया है. इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका नीलकमल चौधरी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार ने निरीक्षण किया.
वहीं सभी पदाधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई तक राशन कार्ड धारी का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. इसको लेकर पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास शिविर लगाया गया है. इस दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक किया गया है. वहीं सभी पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्ति वीएलआई को आयुष्मान कार्ड बना रहे लाभुकों के बारे में कई दिशा निर्देश दिये. इसके अलावा विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया. संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया कि राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये. किसी भी प्रकार का समस्या हो तुरंत इसकी सूचना दे. पंचायत में सीसी परमानंद कुमार, सीसी राजेश कुमार, सीसी दीपक कुमार, सीसी चंदन कुमार, के अलावे सभी प्रकार के जीविका केडर, विकास मित्र, आशा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है