नयानगर अस्पताल की जमीन का अधिकारियों ने लिया जायजा

नयानगर अस्पताल की जमीन का अधिकारियों ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:55 PM

प्रतिनिधि, नयानगर उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के नयानगर मंदिर के निकट मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा की मौजूदगी में अस्पताल की जमीन का निरीक्षण प्रशिक्षु आईएएस कृतिका मिश्रा, सीओ हरिनाथ राम व सीएचओ मो शकील अख्तर ने गुरुवार को किया. वहीं अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु 48 घंटे का समय दिया गया है. वहीं सरकारी अमीन सदानंद कुमार के द्वारा अस्पताल की जमीन का मापी कर चिन्हित कर दिया गया है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा संभावित तिथि 29 जनवरी को इस अस्पताल का शिलान्यास किया जाएगा. जिसको लेकर उदाकिशुनगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी को पत्र भेजकर अतिक्रमण हटाने को कहा है. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने कहा कि अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का समय दिया है. वहीं भूमिहीन परिवारों को बिहार सरकार द्वारा अलग से जमीन की पर्चा उपलब्ध कराकर बसाने की प्रक्रिया की जाएगी. मौके पर मिथिलेश पासवान, प्रदीप शर्मा,विशेष्वर ऋषिदेव, रामचंद्र पासवान,झूणा देवी, पप्पू शाह,जानकी देवी, श्यामसुंदर पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version