मिट्टी काटने का विरोध करने पर जेसीबी से ठोकर मारकर वृद्धा की हत्या

सड़क किनारे निर्माणाधीन भवन में पांच-सात की संख्या में ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी की ढुलाई करवाया जा रहा था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:10 PM

कुमारखंड, मधेपुरा. प्रखंड के बेलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर कोड़लाही पंचायत के मुखिया पुत्र द्वारा जबरन मिट्टी काटने का विरोध करने पर जेसीबी से ठोकर मारकर भू-स्वामी वृद्ध महिला की हत्या कर दिया. मौके पर ग्रामीणों ने जेसीबी चालक को पकड़ कर पिटाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर आक्रोशित भीड़ ने जेसीबी को भी तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार पंचायत के मुखिया सुरेंद्र प्रसाद के पुत्र बीते चार पांच दिनों की भांति रविवार की सुबह करीब दस बजे जमुआहा वार्ड संख्या पांच निवासी बिहार पुलिस के जवान विनोद कुमार पासवान के खरीदगी पांच कठ्ठा जमीन में जबरन जेसीबी से मिट्टी खुदाई कराकर सड़क किनारे निर्माणाधीन भवन में पांच-सात की संख्या में ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी की ढुलाई करवाया जा रहा था. इसकी जानकारी भू-स्वामी विनोद कुमार पासवान की 65 वर्षीय मां कलरी देवी को जैसे मिली वह मिट्टी कटाई का विरोध करने खेत पर पहुंच गयी. जहां मिट्टी काटने से रोकने पर मुखिया पुत्र सिट्टू कुमार यादव द्वारा वृद्ध के साथ पहले तो गाली-गलौज और धक्का मुक्की किया. इससे जब नहीं मानी तो जेसीबी चालक से जेसीबी से कुचल देने को कहा. मौके पर जेसीबी चालक ने जेसीबी के फ़्रंट एक्सल पार्ट से वृद्धा के पंजरे में जोरदार ठोकर मार दिया. पंजरे में ठोकर लगते ही वृद्धा की मौत हो गई. वृद्ध की मौत होते ही मुखिया पुत्र सिट्टू कुमार यादव एवं जेसीबी चालक जेसीबी लेकर भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों की नजर घटना पर पड़ी परिजन समेत ग्रामीण दौड़ पड़े और जेसीबी को पकड़ लिया. मौके पर पकड़ाये जेसीबी चालक को ग्रामीणों ने पिटाई कर दिया. वहीं आक्रोशित लोगों ने जेसीबी के क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी बीच लोगों ने बेलारी थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दे दी. सूचना पाते ही बेलारी थानाध्यक्ष राजू साहू एवं कुमारखंड थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदारों के साथ वहां पहुंच गये. जहां ग्रामीणों ने पकड़ाये जेसीबी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं मृतिका के पौत्र सौरभ कुमार एवं परिजन ने मृतिका के पुत्र विनोद कुमार पासवान के आने तक शव को कब्ज़ा में लेने से रोक दिया. मौके पर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा काफी समझाया बुझाया गया, परंतु परिजन नहीं माने एवं वरीय पदाधिकारी के बुलाने की मांग कर लगे. इस संबंध में मृतिका के पौत्र ने बताया कि मेरे निजी जमीन में बीते चार पांच दिनों से मुखिया एवं उनके पुत्रों द्वारा जबरन जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर पांच सात ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई कर अपने निर्माणाधीन निजी भवन की भराई करा रहा था. हमलोगों ने मना किया तो मुखिया और उनके पुत्रों ने मुझे जान से मार देने की धमकी देते हुये जबरन 6-7 फीट मिट्टी काट लिया. आज दादी स्वयं मिट्टी काटने से रोकने आई तो जेसीबी के अगले भाग फ्रंट एक्सल पार्ट से पंजरे में ठोकर मार कर उनकी हत्या कर दिया. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि 34 लाख पॉवर की हाई टेंशन तार के टावर का भी ख्याल नहीं कर टावर सटा कर मिट्टी की कटाई कर दी गयी जो बरसात के दिनों में किसी समय टावर झुक या गिर सकता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतिका के पुत्र बिहार पुलिस जवान के तौर पर लखीसराय में पदस्थापित हैं, जहां से वह चल दिया है उनके पहुंचते ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version