पारिवारिक विवाद बना मौत की वजह
घैलाढ़
परमानंदपुर थाना क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 परमानपुर गांव निवासी दिनेश तांती उर्फ मुसहरु के छोटे पुत्र 22 वर्षीय शिवम कुमार ने रविवार की अहले सुबह उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परमानपुर पश्चिम टोला के बगल आम गाछी में लटक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आम गाछी में लटक रहे शिवम कुमार की लाश को गांव के ही एक महिला उस होकर गुजर रही थी. महिला ने लटका शव को देखकर शोर मचाने लगी शोर की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौरा तो देखा कि शव लटका हुआ देख घटना की जानकारी पुलिस को दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. उसके बाद लोगों ने उनके परिजनों को भी घटना की सूचना देकर अवगत कराया. जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को मिली चारों तरफ से घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. तत्काल पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. बहरहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और परिजन भी घटनाक्रम का खुलासा करने से परहेज कर रहे है. शिवम कुमार वार्ड नंबर 12 परमानंदपुर थाना चौक पर इलेक्ट्रॉनिक का दुकान चलाता था. वह दो भाइयों में छोटा था. ग्रामीणों के अनुसार आत्महत्या का कारण गृह कलह हो सकता है. शिवम की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.वही इस घटना के संबंध में परमानंदपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी. फिलहाल घटना कैसे हुई इस बात का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है