गांजा तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार
शंकरपुर बाजार से एक मोबाइल दुकानदार को गांजा तस्करी के आरोप में दुकान से आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया
फोटो-मधेपुरा-07-गिरफ्तार गांजा तस्कर शंकरपुर, शंकरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शंकरपुर बाजार से एक मोबाइल दुकानदार को गांजा तस्करी के आरोप में दुकान से आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि एक तस्कर पुलिस को देख दुकान से कूद कर भागने में सफल हो गया. घटना को लेकर पीटीसी दिनेश कुमार झा के आवेदन पर कांड दर्ज किया गया है. आवेदन में कहा गया कि रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिला की शंकरपुर से निशिहरपुर जाने वाली रोड में निशिहरपुर वार्ड नंबर चार निवासी जनार्दन यादव के पुत्र मुकेश कुमार एवं बलवा निवासी प्रभाष यादव के पुत्र शिवम कुमार उर्फ बिट्टू मोबाइल दुकान के आर में गंजा बेचने का काम करते हैं. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देने पर अंचलाधिकारी राहुल कुमार के साथ दुकान पर पहुंचे तो एक युवक दुकान के अंदर बैठे हुए थे एवं एक युवक दुकान के काउंटर पर बैठे हुये थे. पुलिस को देखते ही काउंटर पर बैठा हुआ व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुये रोड तरपकर पटसन में घुस कर भागने में सफल हो गया. वही दूसरा व्यक्ति निसिहरपुर निवासी मोबाइल दुकानदार मुकेश कुमार पुलिस के गिरफ्त में आ गया. दुकान का तलाशी लेने पर दुकान के अंदर से पॉलिथीन में बंधे गांजा बरामद किया गया. इसका वजन करने पर आधा किलो निकाला गिरफ्तार युवक से भागे हुये युवक के नाम पता पूछने पर बलवा निवासी प्रभाष यादव के पुत्र शिवम कुमार उर्फ बिट्टू बताया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मोबाइल दुकानदार मुकेश कुमार एवं शिवम कुमार उर्फ बिट्टू पर सुसंगत धारा में कांड दर्ज कर गांजा जब्त करते हुए मुकेश कुमार को जेल भेज दिया गया है. वही भागे हुए शिवम कुमार उर्फ बिट्टू की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है