बाइक की डिक्की तोड़कर पैसा निकालने के आरोप में एक गिरफ्तार

बाइक की डिक्की तोड़कर पैसा निकालने के आरोप में एक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 7:52 PM
an image

प्रतिनिधि, आलमनगर बाइक की डिक्की तोड़कर पांच लाख रुपये निकालने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आलमनगर मुख्य बाजार में 17 अगस्त को किशनपुर रतवारा पंचायत विस्थापित मुरौत वार्ड नंबर 13 निवासी राजकिशोर भगत उर्फ राजकुमार भगत की बाइक डिक्की तोड़कर उचक्कों ने पांच लाख रुपये निकाल लिया था. इसको लेकर पीड़त ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में टीम गठित की. गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में अज्ञात अपराधियों को चिन्हित किया. छापेमारी के क्रम में 21 अगस्त को कांड में संलिप्त सिकंदर यादव उर्फ रमेश यादव को आलमनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया, जो कटिहार जिला कोढ़ा थाना अंतर्गत नया टोला जुराबगंज वार्ड नंबर तीन निवासी है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से डिक्की का लॉक खोलने वाला मास्टर चाबी, दो मोबाइल बरामद हुआ. छापेमारी दल में दारोगा आशुतोष कुमार त्रिपाठी, प्रेमचंद पासवान, मोहम्मद समीर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version