बाइक सहित छह लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

मवेशी हाट रोड में बाइक सहित छह लीटर शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:45 PM

सिंहेश्वर. मवेशी हाट रोड में बाइक सहित छह लीटर शराब सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब धंधेबाज अपनी गाड़ी के डिक्की में शराब लेकर किसी को देने जा रहा है. सूचना के सत्यापन में एसआइ रामदयाल सिंह और कपिल देव प्रसाद यादव लालपुर रोड से मवेशी घाट की तरफ जाने वाली सड़क पर एक बाइक को आते देखा. बाइक चालक शंकरपुर गरही टोला सोनवर्षा निवासी उमेश सरदार ने जब पुलिस को दिखा तो भागने की कोशिश की. जिसे बाइक सहित पकड़ लिया गया. जांच के दौरान बाइक की डिक्की में छह लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version