तीन बोतल कोरेक्स के साथ एक गिरफ्तार
तीन बोतल कोरेक्स के साथ एक गिरफ्तार
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंसूरी टोला चौक के पास से पुलिस ने एक युवक को तीन बोतल अवैध कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि पुअनि रामदयाल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि बीएन मंडल यूनिवर्सिटी रोड से आगे मंसूरी टोला चौक के पास एक लड़का कोडिनयुक्त नशीला पदार्थ बेच रहा है. सूचना पर जब मंसूरी टोला चौक के पास पहुंचा तो देखा कि पुलिस गाड़ी को देखकर एक लड़का भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया. पकड़ाये व्यक्ति ने नाम मजरहट वार्ड सात निवासी दिलखुश कुमार बताया. जब युवक की तलाशी ली गयी तो, तीन बोतल कोडिनयुक्त नशीला पदार्थ बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है