स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए दिया जाय एक मौका

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए दिया जाय एक मौका

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:28 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा छात्र राजद ने मंगलवार को बीएनएमयू के कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में परीक्षा प्रपत्र भरने से छूटे हुए छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का मौका दिया जाय. छात्र राजद के विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव एनके निराला व ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के छात्र राजद अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 में हजारों छात्र-छात्राएं परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित रह गये हैं, जिनकी एक तिथि अविलंब दिया जाय. उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को लेकर सभी छात्र संगठनों की बैठक हो. अपार कार्ड को लेकर छात्र-छात्राओं को समस्या हो रही है, जिसका जल्द से जल्द समाधान किया जाय. स्नातक तृतीय सेमेस्टर सत्र 2023–25 का परीक्षा परिणाम जल्द दिया जाय. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार व अराजकता चरम सीमा पर है, जिससे शैक्षणिक वातावरण खत्म हो गया है. इससे लगता है कि कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन सोची समझी साजिश रच रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें. इन मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है, तो छात्र राजद उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. मौके पर छात्र शैलेंद्र कुमार, विकेश यादव, प्रशांत कुमार प्रभाकर, मोनू यादव, गौतम गंभीर, आशीष कुमार, मधुसूदन कुमार, गोपाल कृष्ण, सुमित कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version