वज्रपात से एक की मौत, एक घायल
वज्रपात से एक की मौत, एक घायल
प्रतिनिधि, गम्हरिया
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बभनी पंचायत के दहा गांव में शुक्रवार को वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक महिला झुलस गयी. मृतक की पहचान बभनी पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी मदन यादव के रूप में हुई. वहीं जख्मी मंजू देवी यदुनंदन यादव की पत्नी है. मंजू देवी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख शशि यादव, मुखिया दीपनारायण यादव, पंसस पति नितिन सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता सदलब दल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की जानकारी ली एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है