दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
प्रतिनिधि बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पररिया लक्ष्मीपुर हाई स्कूल के पास शुक्रवार को दो बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दो युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान कुमारखंड प्रखंड के रौता गांव निवासी अरुण साह के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई. वहीं घायल बिहारीगंज प्रखंड के गंगौरा गांव निवासी देवनारायण मंडल के पुत्र स्वदेश कुमार व छोटेलाल मंडल के पुत्र नीलेश कुमार घायल है. जानकारी के अनुसार गुलशन कुमार बहन के घर से आ रहा था. स्वदेश कुमार व नीलेश कुमार प्रायोगिक परीक्षा देने बभनगामा जा रहा था. दोनों को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया. दोनों को डॉक्टरों ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है