अभी कह रहे वन इलेक्शन, फिर कहेंगे वन नेशन वन पार्टी : तेजस्वी
काम धरातल पर कुछ भी नहीं, सिर्फ कागजों पर हो रहा है.
कार्यकर्ता दर्शन एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित- कहा, नीतीश चाचा बिहार को एक पैकेज तक नहीं दिला पा रहे- मधेपुरा वन नेशन वन इलेक्शन संवैधानिक ढांचा पर प्रहार है. इससे क्षेत्रीय व स्थानीय मुद्दे गौण हो जायेंगे . भाजपा वाले आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहते हैं. यही कारण है कि इन्हें हम संविधान विरोधी मानते हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि जो चुनाव आयोग चार-पांच राज्य का चुनाव एक साथ नहीं करा पाता है, बिहार में एक फेज में चुनाव नहीं होता है, ऐसे में वन नेशन वन इलेक्शन की बात क्यों की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी कह रहे हैं वन नेशन वन इलेक्शन. आगे कहेंगे वन नेशन वन पार्टी और फिर कहेंगे वन नेशन वन लीडर, फिर कहेंगे असेंबली चुनाव की जरूरत नहीं है. नॉमिनेटेड सीएम एवं गवर्नर शासन चलायेंगे . -पीएम बीते 11 साल में विज्ञापन का खर्चा तो बता दें- तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन से खर्च बचाने की बात हो रही है. वही लोग पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री द्वारा विज्ञापन पर किया गया खर्च ही बता दें. केंद्र में विज्ञापन की सरकार है. काम धरातल पर कुछ भी नहीं, सिर्फ कागजों पर हो रहा है. राजनीति को एक व्यक्ति तक सीमित रखने का प्रयास किया जा रहा है. -बहुत खराब है बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति- नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. हर तबके के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है. नीतीश कुमार के राज में तेजस्वी से पहले भी पेपर लीक और तेजस्वी के बाद भी पेपर लीक होता रहा है. हम जब सरकार में भागीदार हुए थे, उस समय भी परीक्षाएं हुई थी, लेकिन कोई पेपर लीक नहीं हुआ. लेकिन उससे पहले और बाद का हाल जग जाहिर है. मैट्रिक से लेकर बीपीएससी तक परीक्षाओं में धांधली, पेपर लीक बिहार की नियति बनी हुई है. आउटसोर्स के नाम पर माफिया को केंद्र से लेकर प्रश्न पत्र बांटने तक की जिम्मेदारी दी जाती है. इतनी घटनाओं के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सबके तार एक विशेष जिले से जुड़े हुए हैं. इससे बिहार के बेरोजगार युवा कुंठित और परेशान हो रहे हैं. – 200 यूनिट फ्री बिजली, मैया-बहन को 2500 महीना- तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि कार्यकर्ता दर्शन एवं संवाद की फीडबैक के आधार पर बिहार में स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी पर राजद ने निर्णायक लड़ाई शुरू की है. वहीं सरकार बनने पर 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. इसके अलावा निशक्त वृद्धि एवं विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा. जबकि नई योजना के तौर पर बिहार की हर मैया व बहनों को 2500 रुपये मासिक प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा तो पांच लाख नौकरी देने की बात पर भी असंभव कहते थे. यहां तक कहा गया था कि बाप के घर से पैसा लाएगा क्या. लेकिन 17 महीने सरकार में साझेदार बनने के बाद हमने इसे सच करके दिखाया है. सभी का मानदेय बढ़ाया है. सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय का दौर है और हमारे विजन में यह शामिल है. -महंगाई से परेशान हैं लोग, सरकार को चिंता नहीं- तेजस्वी ने कहा कि महंगाई चरम पर है. पलायन से लेकर बेरोजगारी हर सूचकांक में नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार की स्थिति बदतर है. हमारे साथ बिहार के लिए विशेष दर्जा की मांग करने वाले चाचा जी आज केंद्र सरकार में शामिल हैं. लेकिन अब वह विशेष दर्जा तो क्या, एक पैकेज तक नहीं दिला पा रहे हैं. महंगाई पर तो चर्चा ही नहीं होती है. वास्तव में डबल इंजन में से एक इंजन भ्रष्टाचार का और एक इंजन अपराध का है. पुल-पुलिया गिर रहे हैं. भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. चूहे बांध तोड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री हर एक मुद्दे से भाग रहे हैं. वे कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं. सीएम को अपनी जनता से संवाद करने के लिए दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये चाहिए. उस पर भी तुर्रा यह कि हर जिला नहीं जाएंगे, एक जिले में आसपास के दो-तीन जिले के चुनिंदा लोगों से संवाद होगा. प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर, सिंघेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ चंद्रदीप, इंजीनियर प्रभाष, इंजीनियर नवीन निषाद, मो खालिद व अन्य मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है