कुमारखंड गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक अन्य तस्कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार दिवा गश्ती के दौरान थाना के पुलिस अवर निरीक्षक दीनानाथ सिंह को गुप्त सूचना मिली की पंचायत के केवटगामा वार्ड संख्या-14 निवासी अवधेश यादव स्मैक छुपाकर रखे हुआ है. चोरी छुपे इसे बेचता है. सूचना मिलते ही उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष स्नेह सेतु को देते हुए सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु टीम गठित कर पुलिस टीम के साथ अवधेश कुमार के घर पहुंच गए. घर की ओर पुलिस वाहन को देख कर अवधेश यादव घर के भीतर गया और फ्रिज से एक प्लास्टिक का डब्बा निकाल कर भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ने की कोशिश में उसने डब्बा को फेंक कर भागने लगा. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये व्यक्ति अवधेश कुमार यादव की एनडीपीएस की धारा 50 के तहत विधिवत तलाशी ली गई. पूछताछ के दौरान पकड़ाया स्मैक कुमारखंड निवासी हरिओम कुमार, पिता दिलीप यादव का बताते हुए है दोनों व्यक्ति मिलकर खरीद बिक्री करने की की बात कहां. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारखंड प्रियदर्शी राजेश पायलट को मोबाइल से सूचित कर घटना स्थल पर बुलाया और उनके समक्ष बरामद स्मैक का वजन कराया गया तो कुल वजन 45.5 ग्राम पाया गया. जिसे विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त कर पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर कुमारखंड वार्ड संख्या आठ निवासी हरिओम कुमार के घर की तलाशी लिया तो हरिओम कुमार को अपने घर से फरार पाया गया. इसे लेकर गिरफ्तार और फरार दोनों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर स्मैक की खरीद बिक्री करने के आरोप में केस दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है