ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम 31 मार्च को

यह कार्यक्रम पूर्णतः नि:शुल्क है

By Kumar Ashish | March 30, 2025 6:33 PM

मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में सोमवार को भारतीय ज्ञान परंपरा में नारी विषयक एक संवाद का आयोजन किया जाएगा. इसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला प्राध्यापकों की भागीदारी रहेगी. आयोजन सचिव सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि आईसीपीआर, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो चंद्रकला पाडिया (जन्म 1954) होंगी. आपने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी की सेवानिवृत्त प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) हैं. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर (राजस्थान) की कुलपति और भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. उन्होंने बताया कि संवाद में मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति प्रो. (डॉ.) कुसुम कुमारी, बोधगया (बिहार) होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय महिला दार्शनिक परिषद की अध्यक्ष प्रो (डॉ.) राजकुमारी सिन्हा, रांची (झारखंड) करेंगे. अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य प्रो (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव करेंगे. कार्यक्रम के संचालन एवं विषय प्रवेश की जिम्मेदारी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के प्रयागराज केंद्र में स्त्री अध्ययन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुप्रिया पाठक को दी गई है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्णतः नि:शुल्क है. इसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सौ से अधिक शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे. सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है