मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा रही बंद
मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा रही बंद
By Prabhat Khabar News Desk |
August 17, 2024 9:39 PM
प्रतिनिधि, सिंहेश्वर
जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व सीएचसी में ओपीडी सेवा शनिवार को बंद रही. बताया गया कि कोलकाता में गत दिनों एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के विरोध में पूरे देश में बवाल मचा है. इसके विरोध में शनिवार को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल व सीएचसी में ओपीडी बाधित रहा. हालांकि गंभीर मरीज का इमरजेंसी में इलाज किया गया. इमरजेंसी में आपातकालीन प्रभारी डॉ प्रियरंजन भास्कर व डॉ अंजनी कुमार, इंटर्न डॉ रामा प्रिया, डॉ सारिका, डॉ कोमल कृति, डॉ सचिन कुमार, डॉ गिलमन, डॉ तौसीफ, डॉ नदीम, डॉ नौसरा जेआर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अनुज कुमार, डॉ श्रवण कुमार ने मरीजों का इलाज किया. ओपीडी सेवा बंद रहने से मरीजों को परेशानी हुई.
वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों ने बताया कि जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज एवं हाॅस्पिटल के डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में हुए एक महिला चिकित्सक की रेप कर हत्या के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहा है. बताया गया कि डॉक्टरों ने केंद्र सरकार से इस मामले में पीड़ित ट्रेनी महिला चिकित्सक के आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है. ताकि पीड़ित के परिजनों को इंसाफ मिल सके. वहीं इसके साथ- साथ मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी खुलवाया जाय. लगातार दिन रात महिला व पुरुष पुलिस बल पर्याप्त संख्या में रहे. डॉक्टर्स के सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार कानून लाये जाय. आरोपी को जो कोई भी संरक्षण दे रहे है उन्हें भी सजा दी जाय. वहीं यह भी बताया कि जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में आये दिन बाहरी लोगों द्वारा तोड़ फोड़, डॉक्टर्स के साथ मारपीट गाली गलौज की जाती है. जिस पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रदान किया जाय. वहीं डॉक्टरों के द्वारा ओपीडी सेवा बंद रखने के कारण सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा. बताया कि औसतन प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज में दो हजार मरीज ओपीडी में दिखाने के लिए आते हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है