जैविक खेती से बढ़ेगी किसानों की आय- डीएओ
जैविक खेती से बढ़ेगी किसानों की आय- डीएओ
पुरैनी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में दो दिवसीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी पूनम कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी ताबिश हसन, कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के प्रधान सुरेश चौरसिया, वैज्ञानिक आरपी शर्मा, उप परियोजना निदेशक आत्मा मनोज कुमार ने किया. सीओ ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और जिस तरह से लोग कृषि से मुंह मोड़ रहे हैं, अगर ऐसा ही होता रहा तो त्राही मच जायेगी. इसके लिए आवश्यक है कि हमारी जो पारंपरिक खेती है, उसे आवश्यक तौर पर करें. साथ ही फसलों में ऐसी दवाइयां का छिड़काव करें, जो पर्यावरण को क्षति न पहुंचायें. इस क्षेत्र के मिट्टी की उर्वरा शक्ति ज्यादा है. इसीलिए कृषि सलाहकार से सलाह लेकर उन्नत खेती करें ताकि कम लागत में अधिक मुनाफा हो सके. उप परियोजना निदेशक आत्मा मनोज कुमार ने कहा कि पुरैनी की महिलाएं मशरूम की खेती को लेकर उत्साहित है. इस बार प्रत्येक पंचायत में मशरूम की खेती पर ही चौपाल का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान कृषि वैज्ञानिक सुरेश चौरसिया एवं आरपी शर्मा ने उन्नत तकनीक से खेती करने के गुण किसानों को बताये. डीएओ ने कहा कि किसानों के द्वारा पोषण अनाज एवं मोटे अनाज अधिक मात्रा में लगाया जाये ताकि कम कीमत में अधिक उत्पादन हो और किसानों को ज्यादा मुनाफा हो,डीएओ ने किसानों से आग्रह किया कि वह खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करें, ताकि उन्हें जैविक खाद मिलता रहे. फसल में जैविक खाद के माध्यम से वृद्धि हो और पशुपालन के अन्य लाभ भी उन्हें प्राप्त हो सकें. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार पंडित, सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमा, शिवकुमार वर्मा, कृषि समन्वयक अवधेश कुमार, मुकेश कुमार, किसान सलाहकार सनोज कुमार, जयकुमार, वकील शर्मा, किसान लक्ष्मीकांत चौधरी, गौरी यादव, चंदन यादव, मनोज सिंह, शहादत परदेसी, राजेश रोशन, अशोक पंडित, मिथिलेश मेहता, नीरज कुमार मेहता, जीविका दीदी संजू देवी, काला देवी, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है