13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मा के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

आत्मा के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड स्थित ई-किसान भवन में शनिवार को आत्मा के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया, जिसका शुभारंभ प्रमुख मो अब्दुल जब्बार, बीएओ राजेश कुमार चौधरी, कृषि वैज्ञानिक डॉ राहुल कुमार, डॉ अनिल कुमार आदि ने किया. रबी फसल को लेकर कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा बिहार की लगभग 70 प्रतिशत आबादी अपनी जीविका के लिए कृषि पर आश्रित है. उन्होंने चेताया कि पंजाब की तरह अत्यधिक उर्वरक का प्रयोग न करें. पंजाब में अत्यधिक रसायनिक उर्वरक का प्रयोग करने से भूमि की उर्वरता कम हो गयी है तथा फसल भी रोग जनित उत्पादित हो रहा है. खेती से वंचित भूमि पर फलदार वृक्ष लगाकर कृषकों की आय में वृद्धि तथा अधिक रोजगार का सृजन करायें. उपस्थित किसानों को जानकारी दी गयी. कृषि वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने रबी मौसम बुआई की जाने वाली फसल मक्का, गेहूं, दलहन, तिलहन आदि खेतों के तौर तरीके बताये तथा साथ ही साथ अन्य कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी .उन्होंने कहा कि जैविक खेती और रसायनयुक्त खेती में अंतर बताते हुए कहा कि समय के अनुसार किसानों को खेती की प्रक्रिया बदलनी चाहिए. ताकि किसानों को अधिक लाभ मिल सके और स्वास्थ्य पर बुरा असर ना पड़े. रबी मौसम में खेती व अन्य कृषि कार्य से संबंधित प्रखंड स्तरीय कर्मी व कृषको को विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम व उनके लक्ष्य की जानकारी के साथ साथ प्रशिक्षण दिया. मौके पर कृषि समन्वयक प्रवीण कुमार व मंटू कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जयकुमार भारतीय, एटीएम अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें