कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव
चौसा प्रखंड के 11 पैक्सों के लिए अलग-अलग पंचायत में बनाये गए 48 मतदान केंद्र पर रविवार को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हो गया.
चौसा. चौसा प्रखंड के 11 पैक्सों के लिए अलग-अलग पंचायत में बनाये गए 48 मतदान केंद्र पर रविवार को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हो गया. कुल 29971 वोटर में से 3 बजे तक 42 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम तक टोटल 47 प्रतिशत मतदान हुआ बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने बताया सुबह 7 से ही विभिन्न बूथों पर मतदान शुरू हो गया था. सभी मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी व दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए थे. 11 पैक्स अध्यक्ष सीट के लिए 42 सदस्य सीट के लिए मात्र 9 सदस्य पद पर प्रत्याशी अलग-अलग पंचायत के बूथ में मतदान केंद्र वोटर द्वारा अपने-अपने मत अधिकार का प्रयोग किया. वोटिंग शांतिपूर्ण वातावरण में करने को लेकर एक ऑब्जर्वर 20 पीसीसी वह 9 सेक्टर में मजिस्ट्रेट व सभी बूथ पर पीठासीन अधिकारी सहित पोलिंग पार्टी को प्रतिनिधित्व तैनात थे और मतों की गणना 2 दिसंबर को किया जाना है. हालांकि, भटगामा स्कूल पर बनाये बूथ पर दो पक्ष के अभ्यर्थियों के समर्थकों के बीच बूथ पर जाने के रास्ते को लेकर विवाद हुआ था जिसे भूमि उपसमाहर्ता अमीर अहमद, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने समझा-बुझाकर मामलों को सुलभ कर दिया. हालांकि इस विवाद में दस मिनट मतदान प्रभावित रहा. किस पंचायत में कितने मतदाता रसलपुर धुरिया में तीन बूथ 1876 मतदाता, पैना पंचायत में 5 बूथ 2846 मतदाता, चिरौरी पंचायत में तीन बूथ 2073 मतदाता, मोरसंडा में 5 बूथ 2991 मतदाता,फुलौत पूर्वी पंचायत में 4 बूथ 2126 मतदाता, फुलौत पश्चिमी पंचायत में 4 बूथ 2126 मतदाता, लौआलगान पूर्वी पंचायत में 4 बूथ 2612 मतदाता लौआलगान पश्चिमी पंचायत में 6 बूथ 3624 मतदाता 11 अध्यक्ष पद के लिए 36 के लिए मतदान सम्पन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है