प्रतिनिधि गम्हरिया
प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायतों में पैक्स का चुनाव होना है. इसके लिए नाजिर रसीद की प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू होगी. नामांकन को लेकर अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी लवली कुमारी ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर सात पंचायतों के लिए अलग -अलग काउंटर बनाया गया है. इसको लेकर बभनी व भेलवा का नामांकन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रतन कुमार लेंगे. इसी तरह गम्हरिया का पैक्स का नामांकन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिश राज लेंगे. कौरिहार तरावे व औराही एकपरहा का प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुमार शुभम तो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विक्की कुमार ईटवा जीवछपुर और चिकनी का नामांकन लेंगे. इन अधिकारियों के साथ कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. शिक्षक बिंदेश्वरी मंडल, रितेश कुमार चौधरी, रविशंकर कुमार व अन्य शिक्षकों को लगाया गया है. नामांकन के दौरान हेल्प डेस्क के लिए ब्लाॅक कोर्डिनेटर निखिल कुमार और नाजिर रसीद के लिए प्रखंड नाजिर को तैनात किया गया है. बीडीओ ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है