पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी का नहीं हो पाया गठन, पांच सदस्यों का त्यागपत्र
नव निर्वाचित प्रबंधकारणी समिति के सदस्यों की बैठक दो बार बुलाई गयी.
कुमारखंड
प्रखंड के इसरायन बेला पैक्स के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं कार्यकारी सदस्यों के बीच बिचारों की सहमती नहीं बन पारही है. इस कारण चुनाव के बाद से अभी तक पैक्स का गठन नहीं हो पाया है. तीसरी एवं अंतिम बैठक से पूर्व नव निर्वाचित प्रबंधकारणी के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपना अपना इस्तीफा पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक को सौंप दिया है.जानकारी के अनुसार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर पैक्स चुनाव के बाद पैक्स के गठन हेतु नव निर्वाचित प्रबंधकारणी समिति के सदस्यों की बैठक दो बार बुलाई गयी. इस दौरान नव निर्वाचित छह सदस्यों ने सामूहिक रूप से बैठक का बहिष्कार कर दिया. इस कारण अभी तक पैक्स का गठन नहीं हो सका. वहीं मंगलवार को नवनिर्वाचित प्रबंधकारणी के सदस्य उद्यानंद मंडल समेत आशा देवी, अखिलेश झा, विजल मेहता एवं रामचंद्र राम ने नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष अशोक मेहता एवं पैक्स प्रबंधक दिवाकर कुमार को अपना-अपना इस्तीफा सौंपते हुये इसकी सूचना जिला सहकारिता पदाधिकारी मधेपुरा, संयुक्त निबंधक प्राथमिक साख सहयोग समिति सहरसा एवं निबंधक सहयोग समिति सचिवालय विकास भवन, पटना को निबंधित डाक से इस्तीफा की प्रति भेज दिया. नव निर्वाचित प्रबंधकारणी के सदस्य बिजल बिजल मेहता समेत अन्य ने बताया कि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष द्वारा पैक्स के गठन को लेकर जबरन दबाव बनाया जा रहा था. इसी से छुब्द होकर हम सभी ने अपना अपना इस्तीफा पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक को भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है