नयानगर. उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर पैक्स अध्यक्ष स्वर्गीय विश्वनाथ साह के पुत्र के द्वारा धान गबन के मामले को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उदाकिशुनगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर उदाकिशुनगंज के बीसीओ अशोक कुमार साह ने बुधामा पैक्स अध्यक्ष स्वर्गीय विश्वनाथ साह के दोनों पुत्र सूरज कुमार व नीरज कुमार एवं प्रबंधक विशाल कुमार सहित कार्यकारिणी सदस्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. बता दें कि शुक्रवार को डीसीओ एवं बीसीओ व उदाकिशुनगंज सहायक प्रबंधक पैक्स से राशि रिकवरी को लेकर पैक्स कार्यलय बैजनाथपुर पहुंचें थे. बीसीओ अशोक कुमार ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पुत्र व प्रबंधक के द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्य नहीं किया. उन्होंने कहा पैक्स को 4990.68.क्विंटल धान-चावल की राशि देना है. जिसका सरकारी मूल्य एक करोड़ दस लाख उन्नीस हजार चार सौ इक्कीस रुपये हैं. बीसीओ अशोक कुमार ने कहा बुधामा पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ साह का 26 मार्च 2024 बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके बाद उनके पुत्रों ने सभी धान को गबन कर लिया. अधिकारियों द्वारा जब इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रहा थी तो पैक्स अध्यक्ष के पुत्र व प्रबंधक के द्वारा बराबर टाल मटोल किया जाता था. वही पैक्स अध्यक्ष के दोनों पुत्र घर छोड़कर फरार हो जाते थे. बाकी बचे सीएमआर आपूर्ति को लेकर कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आयी. बीसीओ ने कहा पैक्स प्रबंधक व अध्यक्ष के दोनों पुत्रों द्वारा बुधामा पैक्स का 4990.68.क्विंटल धान चोरी से बेच दिया है. जिसका समतुल्य राशि एक करोड़ 10 लाख 19 हजार 421 रुपये है जो कि सरकारी राशि है. इसका गबन कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है