20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के बीच 125 पौधों का वितरण

खगड़िया : पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा कई पहल की जा रही है. इस ओर अब खाद-बीज के अग्रणी पायोनियर ने भी पहल किया है. सदर प्रखंड क्षेत्र के लाभगांव में किसानों के बीच पौधे का वितरण पर्यावरण संरक्षण को लेकर बुधवार को किया गया. पौधारोपण टीबीआइ अभिजीत झा ने किसानों को करते हुए […]

खगड़िया : पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा कई पहल की जा रही है. इस ओर अब खाद-बीज के अग्रणी पायोनियर ने भी पहल किया है. सदर प्रखंड क्षेत्र के लाभगांव में किसानों के बीच पौधे का वितरण पर्यावरण संरक्षण को लेकर बुधवार को किया गया. पौधारोपण टीबीआइ अभिजीत झा ने किसानों को करते हुए बताया कि पायोनियर विश्व स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है. पर्यावरण के बदलते मिजाज का असर खेतों व फसलों पर भी पड़ता है

अगर मौसम ने साथ दिया व किसानों ने उन्नत किस्म के बीज का प्रयोग किया, तो पैदावार अच्छी होगी. वहीं पर्यावरण के प्रतिकूल प्रभाव के कारण फसल भी प्रभावित हो रही है.

पौधा वितरण के अवसर पर उन्होंने किसानों को धान की उन्नत किस्म पीएचवी 71 के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि किसानों को बिहार सरकार द्वारा इस वर्ष पीएचवी-71 उन्नत किस्म ही अनुदान में उपलब्ध कराया जायेगा. इस कार्यक्रम में लाभगांव पंचायत के गोपीटोल व शोभनी में पौधा का वितरण किसानों के बीच किया गया. शिविर में लगभग 150 से अधिक किसानों ने भाग लिया., जहां लगभग 125 पौधे बांटे गये.

टीबीएल श्री झा ने बताया कि किसानों के बीच सागवान, सखुआ आदि किस्मों के पौधे का वितरण किया गया है. वहीं उपस्थित किसानों में शिक्षक रामउचित यादव, पूर्व सरपंच रामशरण यादव, गोपाल सिंह, उमेशचंद्र ठाकुर, विकास कुमार, रामपुकार साह, विशुन साह आदि ने बताया कि पायोनियर वर्षों से किसानों की पहली पसंद है.

पौधा वितरण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर भी सराहनीय कार्य किया है. इस मौके पर पायोनियर के एमडीआर विवेकानंद यादव, बबलू कुमार, मृत्युंजय पोद्दार, रवीश कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें