पंसस की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचइडी, सहकारिता, आपूर्ति से संबंधित छाया रहा मामला

पंसस की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचइडी, सहकारिता, आपूर्ति से संबंधित छाया रहा मामला

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 6:40 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शनिवार को प्रमुख मो अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में पंचायत समित की बैठक हुई, जिसका उद्देश्य बीपीडीपी व षष्ठम राज वित्त आयोग योजना की तैयारी एवं पंचायत स्तरीय कार्यों की समीक्षा पर चर्चा की. नहीं पहुंचे कई विभाग से पदाधिकारी बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा उनके शिकायतों व सुझावों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचइडी, सहकारिता, आपूर्ति, थाना, बैंक सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भाग नहीं लिया. इसको लेकर सदस्यों से आपत्ति जतायी तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते स्पष्टीकरण मांगने की बात कही. बैठक में उपस्थित सदस्यों में नियमित समय पर बैठक निर्धारित नहीं होने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि बैठक में आमंत्रित अधिकारियों व कर्मियों के अनुपस्थिति में बैठक सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए किया जा रहा है. आखिर वे संबंधित कर्मियों के अनुपस्थिति में अपनी शिकायत किसके सामने रखेंगे. जन वितरण प्रणाली के कार्यों पर उठे कई सवाल राशन कार्ड में नाम जोड़ने तथा पारिवारिक सूची अलग करने को लेकर आपूर्ति विभाग के ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुखिया प्रतिनिधियों ने कहा कि कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद लोगों का आवेदन अस्वीकृत हो जा रहा है और ऑपरेटर सानू कुमार प्रतिनिधियों के कहने के बावजूद उनकी बातों को अनदेखा करते है. इसको लेकर बीडीओ आशा कुमारी ने 29 जनवरी के बाद सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही. सहकारिता विभाग के बीसीओ से उन्होंने पैक्स अध्यक्षों के द्वारा धान खरीद में धांधली तथा पैक्स वोटर लिस्ट में गलत तरीके से वोटर बनाने पर विशेष चर्चा की. जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि जारी पैक्स वोटर लिस्ट में विवाहित महिलाएं जो शादी के बाद अपने मायके छोड़कर ससुराल में रहा करती है. उनका नाम भी नए वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है. साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिग तथा भूमिहीनों के नाम पैक्स मतदाता सूची में जोड़ा गया है. जबकि भूमिहीन मतदाता जो कि किसान नहीं है उन्हें वोट देने का कोई औचित्य नहीं है. मामले को संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने कहा कि जितने भी गलत लोगों का नाम पैक्स मतदाता सूची में जोड़ा गया है. उनके नाम छंटनी को लेकर उनके नाम से आवेदन दिए जाए उनके द्वारा नाम हटवाने की दिशा में पहल कर गलत लोगों का नाम हटवाया जायेगा. खाद की किल्लत पर उठे सवाल डीएपी, यूरिया सहित रासायनिक खाद की किल्लत को लेकर भी सवाल खड़े किये. जनप्रतिनिधियों ने बिस्कोमान गोदाम का प्रखंड मुख्यालय के मध्य में नहीं रहने को बड़ा कारण बताते हुए कहा कि चूंकि बिस्कोमान गोदाम गौशाला चौक के पूरब स्थित है जो कि पूर्णियां- मधेपुरा सीमा पर है. इसके कारण अधिकांश पूर्णिया जिला का किसान ही रासायनिक खाद उठा लिया करते है, जबकि मुरलीगंज प्रखंड के किसान रासायनिक खाद से वंचित रह जाते हैं. मौके पर मौजूद बीएओ राजेश कुमार चौधरी ने भी उस पर सहमति जतायी तथा बिस्कोमान गोदाम के स्थानांतरण की बाते कही. हालांकि उन्होंने कहा कि आज से चार दिन तक यूरिया का रैक लगेगा. बैठक में उपप्रमुख कुमारी गौरी कुमारी, मुखिया दयानंद कुमार, रूपा देवी, विकास पासवान, जितेंद्र, कुमार, पंसस किरण कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version