बैठक में नहीं शामिल होने वाले अधिकारियों पर पंसस ने जतायी नाराजगी
बैठक में नहीं शामिल होने वाले अधिकारियों पर पंसस ने जतायी नाराजगी
प्रखंड के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न विभाग के अंचल अधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, सहकारिता, प्रखंड कल्याण, श्रम प्रवर्तन, सांख्यिकी, मनरेगा पीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी के नहीं आने पर सदन द्वारा नाराजगी जाहिर करने के साथ साथ शौचालय, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्रों की अव्यवस्था आदि को लेकर चर्चा जोरों पर रहा. पिछले बैठक में लिए गए विभिन्न प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधियों ने शिथिलता बरतने और कार्रवाई नहीं करने का आरोप सदन द्वारा लगाया गया. घैलाढ़ ओपी प्रभारी अवधेश प्रसाद ने बताया कि थाना के भवन को लेकर जमीन चिन्हित करने तथा तत्काल संचालित ओपी परिसर में शौचालय निर्माण करने की मांग रखा गया. पंसस तरुणदेव राम ने बताया कि पीएचसी में रात को स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मरीज सहित प्रसव महिला का सही से देखभाल नहीं करते हैं. घैलाढ़ पीएचसी में डॉक्टर रात में मरीज का इलाज भगवान भरोसे है. वहीं प्रखंड मुख्यालय परिसर में राजस्व हाट की साफ-सफाई नहीं होने से कचरा का अंबार लगा रहता है. श्रीनगर पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी द्वारा बताया गया कि पंचायत में कचरा प्रबंधन केंद्र के द्वारा कचरा का उठाव नहीं होता है. मुखिया बिमल कुमार ने बताया कि पंचायत के कचरा केंद्र में जमा कचरा का खाद के उपयोग नहीं करने से अवशिष्ट कचरा बेकार हो गया है. वहीं मुखिया बिमल कुमार ने बाजार में शौचालय निर्माण किया जाना आवश्यक है. मुखिया विकास मंडल ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा समिति का चुनाव एक साल से नहीं हुआ है. बीईओ रमेश चन्द्र रमन ने सदन को बताया कि चिट्ठी निकाल दिया गया है. जल्द ही शिक्षा समिति का चुनाव कर गठन किया जायेगा. मुखिया राजीव रंजन ने बताया कि बरदाहा उपस्वास्थ्य से अतिक्रमण हटाया जाय. वहीं सदन में मौजूद जनप्रतिनिधि ने बिजली विभाग के जेई द्वारा मोबाइल रिसीव करने करने का मामला उठाया. बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में हाइटेंशन जर्जर बिजली तार बराबर कहीं न कहीं गिरता रहता है. अविलंब बिजली व्यवस्था दुरुस्त का मामला छाया रहा. मौके पर बीडीओ अविनाश कुमार, उपप्रमुख मीना कुमारी, पीएचसी प्रभारी डाॅ ललन कुमार, पशुपालन डाॅ आकाश आनंद, कृषि समन्वयक आशीष कुमार अमर कुमार, जीविका बीपीएम चंदन कुमार, पंसस नागिया देवी, नयन सिंह, बिरेंद्र यादव, मुखिया, राहुल कुमार, प्रेमजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है