घैलाढ़. घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर गांव वार्ड नंबर 13 में एक विवाहिता की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार नीतू देवी की शादी रामनगर गांव निवासी सुरेंद्र मल्लिक का बेटा कुंदन मल्लिक के साथ पांच माह पहले हुई थी. नीतू ससुराल में रह रही थी. सोमवार को कुंदन मल्लिक के परिजनों वाले ने मायके वाले को सूचना दी नीतू की मृत्यु हो. मायके वाले आनन-फानन में विवाहिता की ससुराल पहुंचे. वही नीतू देवी के माता सीता देवी व पिता गोपाल सदा बेटी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. माता व पिता ने कहा कि बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मामले की सूचना घैलाढ़ पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत पता चल सकेगा. मृतका के मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है