निजी क्लीनिक में मरीज हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
निजी क्लीनिक में मरीज हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
प्रतिनिधि, चौसा
प्रखंड मुख्यालय में एक निजी क्लिनिक में शुक्रवार को महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा किया मौके से डॉक्टर व कर्मी फरार हो गया.
इस बाबत मृतिका के परिजन पवन कुमार मंडल ने बताया कि आठ दिन पूर्व कविता देवी को नॉर्मल डिलीवरी हुई थी, जिसे एक संतान की प्राप्ति हुई. दर्द होने पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा ले गये. परिजनों ने बताया कि अल्ट्रासाउंड के लिए निजी क्लीनिक लाये. इसी दौरान निजी क्लीनिक में कविता को दर्द होने पर भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुई. डॉक्टर ने इलाज के नाम पर 41 हजार जमा करवा लिया. शुक्रवार को मरीज की मौत हो गयी. घटना के बाद चिकित्सक व कर्मी फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है