राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता में पटना बना विजेता

अंडर-17 खेल प्रतियोगिता में पटना बना विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:21 PM

मधेपुरा

मधेपुरा में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता में पटना ने 35 अंक प्राप्त कर जीत हासिल किया और विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. वहीं एकलव्य सेंटर ने 32 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. विजेता एवं उपविजेता समिति अन्य खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने पुरस्कृत किया. साथ ही जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह द्वारा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार को भी सम्मानित किया गया. मौके पर सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता विभागीय जांच शिशिर मिश्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार, खेल उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा निकिता समेत अन्य अधिकारी, खिलाड़ी व अन्य लोग उपस्थित थे. राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता के छठे एवं अंतिम दिन यानी रविवार को प्रतियोगिता का समापन हो गया. शनिवार को राज्य स्तरीय कबड्डी बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता में सात मैच खेल कर प्रतियोगिता का समापन हुआ. जिसमें चार क्वार्टर फाइनल मैच, दो सेमीफाइनल एवं एक फाइनल मैच खेला गया. क्वार्टर फाइनल मैच का परिणाम की जानकारी देते हुए रेफरी बोर्ड संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैच के पहले मैच में एकलव्य सेंटर ने 49 अंक एवं बक्सर ने 18 अंक प्राप्त किया. दूसरे मैच में कैमूर ने 47 अंक एवं गया ने 32 अंक प्राप्त किया. तीसरे मैच में सारन ने 52 अंक एवं मधेपुरा ने 39 अंक प्राप्त किया. चौथे मैच में पटना ने 60 अंक एवं भागलपुर ने 23 अंक प्राप्त किया. सेमीफाइनल मैच के पहले मैच में एकलव्य सेंटर ने 46 अंक एवं कैमूर ने 36 अंक प्राप्त किया. दूसरे मैच में पटना ने 55 अंक एवं सारण ने 16 अंक प्राप्त किया. इस तरह से फाइनल मैच पटना बनाम एकलव्य सेंटर के बीच खेला गया. जिसमें पटना ने 35 अंक प्राप्त कर जीत हासिल किया और विजेता कप पर कब्जा जमा लिया. वहीं एकलव्य सेंटर ने 32 अंक प्राप्त कर उपविजेता रहा. वहीं संयुक्त रूप से कैमूर एवं सारण तृतीय स्थान पर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version