पर्व के अवसर पर पेंशन का भुगतान नहीं होने पर अफसोस
पर्व के अवसर पर पेंशन का भुगतान नहीं होने पर अफसोस
मधेपुरा
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय पेंशन भोगी शिक्षकेतर कर्मचारी समाज के कार्यकारिणी समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई. जिसमें अफसोस जाहिर किया गया कि दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर पेंशन का भुगतान नहीं किया गया. पूर्व सीनेटर सह बीएनएम यू पेंशन भोगी शिक्षकेतर कर्मचारी समाज के संयोजक हीरा कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने पत्रांक- 4523, दिनांक 30-11-24 के द्वारा पेंशन मद में 11.79 करोड़ रुपए निर्गत करने का दिखावा तो कर दिया, लेकिन राशि उपलब्ध नहीं कराई. इधर विश्वविद्यालय अधिकारियों ने भी आनन-फानन में 30 अक्तूबर को एक दिन पहले ही विश्वविद्यालय बंद करने की सूचना दे दिया, ताकि रहा सहा कसर भी पूरा कर लिया जाये. दूसरी ओर राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों को इस महापर्व के अवसर पर भुगतान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बैठक में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं संयोजक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्र अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद सिंह को अधिकृत किया गया कि वो मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर तुरंत आपत्ति दर्ज करें, जिसका अनुपालन किया गया. बैठक में अन्य दीपनारायण यादव, कृष्ण कुमार यादव, राजेंद्र यादव, हीरालाल यादव, फुलेश्वर गुप्ता, डॉ सुरेंद्र झा, उत्तम लाल यादव एवं मसीर आलम समेत अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है