डीजे बजाने या अश्लील डांस पर आयोजक पर कार्रवाई तय: एसडीओ

थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर एसडीओ एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:37 PM

आलमनगर. थाना परिसर में दुर्गापूजा को लेकर एसडीओ एसजेड हसन, एसडीपीओ अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. एसडीओ ने कहा कि दशहरा के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेला एवं पंडालों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय दुर्गापूजा समिति की जवाबदेही होगी. उन्होने कहा कि किसी भी हाल में पूजा पंडाल और प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजेगा. मेला आयोजन व पूजा पंडाल के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस नहीं होगा. अगर ऐसे में दोषी पकड़ा जाता है तो आयोजन समिति पर कठोर कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन सजग है. थाना क्षेत्र के आलमनगर, बसनवाड़ा, भागीपुर करुआगंज, भागीपुर गौठ, बिष्णुपुर सहित वैसे पूजा स्थल जहां प्रतिमा स्थापना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, वेसे क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधि में लिप्त एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न पंचायतों के 577 लोगों के विरुद्ध धारा 126 दप्रस के तहत निरोधात्मक कार्यवाई की गयी है. विभिन्न गांवों के असामाजिक तत्वों, आपराधिक घटना में शामिल लोगों, भूमि विवाद को लेकर विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि विसर्जन को लेकर निकलने वाले जुलूस और मेला के लिए अनुज्ञप्ति की प्रक्रिया शुरू है. बैठक में सीओ दिव्या कुमारी, बीडीओ निशांत कुमार, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रागिनी कुमारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजाराम शर्मा, सरपंच आशीष कुमार ठाकुर, पूर्व प्रमुख धर्मेंद्र कुमार मंडल, राजेश्वर राय, सचेंद्र यादव, चंदेश्वरी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version