दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 7:56 PM
an image

प्रतिनिधि, बिहारीगंज थाना परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन की अध्यक्षता दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें 13 स्थानों पर होने वाले दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों का आधार व मोबाइल नंबर देना होगा. सभी दुर्गा समिति को लाइसेंस लेना होगा. कार्यक्रम में नर्तकी का अनुमति नहीं दी जायेगी. बिहारीगंज बड़ी दुर्गा मंदिर की साफ-सफाई व लाइटिंग व बाजार में सीसीटीवी लगवाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत के कार्यपालक तान्या कुमारी दी गयी. वहीं पंचायत में दुर्गा मंदिर की साफ-सफाई पंचायत के मुखिया देखेंगे. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, सीओ अविनाश कुमार, बीडीओ भरत कुमार सिंह, बीपी आरओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष अमित रंजन, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ समीर दास, अमित कुमार उर्फ टोली, कुलकुल सिंह, सुभाष जायसवाल, विष्णुदेव सिंह, धनेश मुखिया, राजकिशोर भगत, राजेश शर्मा, बिहारीगंज मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार उर्फ भकूल यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version