ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

By Kumar Ashish | March 27, 2025 6:44 PM

सिंहेश्वर. आदर्श थाना सिंहेश्वर में ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने की. थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में रमजान के समापन पर ईद व रामनवमी के दिन निकलने वाली शोभायात्रा को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा के साथ सम्पन्न कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि दोनों हीं पर्व भाईचारे और शांति सद्भाव का पर्व है. इसे शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना हम सबों का दायित्व बनता है.. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे. असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली अफवाहों की सूचना मिले तो अविलंब पुलिस को सूचित करें. वहीं प्रमुख मो इस्तियाक आलम ने बताया कि झिटकिया के ईदगाह में सुबह लगभग आठ बजे ईद की नमाज अदा किया जायेगा. नवाज अदा करने के बाद अचानक भीड़ बढ़ जाती है. इसलिए एनएच पर आवागमन को देखते हुए कुछ देर व्यवस्थित करने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि जहां- जहां ईदगाह है. वहां ईद के मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. सिंहेश्वर बाजार, मल्लिक टोला ईदगाह, झिटकिया, बैरबन्ना ईदगाह, सुखासन, भवानीपुर, पटोरी, गिद्धा, लालपुर, ईटहरी, मजरहट, सबैला सहित अन्य जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. शुक्रवार को होने वाले अलविदा जुम्मा के नवाज के लिए भी प्रशासनिक तैयारी पुरी कर ली गई है. मौके पर एसआई राजेश कुमार, वार्ड पार्षद शंकर चौधरी, पंसस प्रतिनिधि मनीष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अंगद साह, सरपंच बैजनाथ ऋषिदेव, अर्जुन मंडल, लाल बहादुर साह, पुर्व न्यास समिति सदस्य सरोज कुमार सिंह, पतंजलि योग पीठ के उपेंद्र योगी, निरज कुमार सिंह, राजीव कुमार बबलू, रामानंद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है