दीपावाली व छठ पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
दीपावाली व छठ पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
प्रतिनिधि, गम्हरिया
दीपावली व छठ पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने की. बताया कि काली पूजा व आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर प्रशासनिक स्तर से पूरी तैयारी की जा रही है. उन्होंने काली पूजा व छठ को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को कहा कि अगर किसी जगह मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो उनको अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है. वहीं
शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली व छठ पूजा संपन्न कराने को लेकर लोगों से अपील करते हुए आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाये. साथ ही विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की पूर्ण मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहें अगर कहीं कोई अप्रिय बात हो तो तुरंत प्रशासन को जानकारी दें. सीओ स्नेहा सागर ने कहा कि छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घट पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. अफवाह फैलाने वालों को प्रशासन कार्रवाई करेगी. लोक आस्था का महा पर्व छठ को लेकर उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पोखर नदी किनारे घाटों, में छठ पर्व मनाया जायेगा नदी में छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की भी तैनाती की जायेगी. मौके पर राजद नेता डॉ रवि शंकर, पिंटू यादव, सरपंच अनिल सिंह, जदयू नेता प्रभु नारायण मेहता, सिंघेश्वर प्रखंड के जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र मंडल, पंसस शिव गोबिंद यादव, अरुण यादव, नीतिन सिंह,प्रमोद यादव, उमेश यादव, कैलाश यादव, चंदेश्वरी यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है