Loading election data...

परमानंदपुर थाना में काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

परमानंदपुर थाना में काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:57 PM

प्रतिनिधि, घैलाढ़ थाना परिसर में शनिवार को काली पूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रंजन कुमार व सीओ वंदना कुमारी ने की. सीओ ने कहा कि पर्व त्यौहार हमारी संस्कृति सभ्यता और सामाजिक स्वच्छता का प्रतीक है. काली पूजा, दीपावली और छठ पूजा आस्था का महापर्व है. इस अवसर पर लगने वाले मेला के लिए लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मेला कमेटी को मेला के संचालन व विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी थाना को देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान सभी छठ घाट पर पानी का लेवल को देखते हुए बैरिकेडिंग और स्थानीय गोताखोर की भी व्यवस्था की जायेगी. वही थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि पूजा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि काली पूजा को लेकर भतरंधा ओर बरदाहा में पूजा पंडाल का निर्माण और मेला आयोजित किया जाता है. उन्होंने पूजा कमेटी से कहा कि लाइसेंस के लिए 25 सदस्य का आधार कार्ड फोटो और मोबाइल नंबर दें. मौके पर बरदाहा पंचायत के मुखिया राजीव रंजन उर्फ राजू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव त्रिभुवन यादव राजकुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version