फुलौत.
दुर्गा पूजा को लेकर फुलौत थाना परिसर में उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान मेले को लेकर विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा की गयी. पूजा समिति आयोजक को प्रशासन की ओर से कई दिशा-निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने पूजा समितियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंडाल के निर्माण करें पर यातायात बाधित न हो. वहीं पंडाल में लाइट की समुचित व्यवस्था के साथ पूजा स्थलके आस पास सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं. पंडाल व पूजा स्थलों पर वॉलंटियर्स मौजूद रहे. एसडीओ ने स्पष्ट कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध है. सभी पंडालों के बाहर समिति की ओर से वालंटियर की नियुक्ति हो जो शांति व्यवस्था बहाल करने में मदद करें तथा सभी पूजा समिति अध्यक्ष एवं सचिव अपने विश्वासी वालंटियरों की संख्या, उनका नाम तथा मोबाइल नंबर थाने में अपने लाइसेंस के साथ जमा करें.डीएसपी अविनाश कुमार ने कहा कि तय रूट से ही मूर्ति का विसर्जन करें. विसर्जन के दौरान किसी भी तरह का अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करना है. दुर्गा विसर्जन से पहले बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं को दूर कराये जाने को लेकर बिजली विभाग से जुड़े अधिकारियों से बात करेंगे. जानकारी देते हुए कहा गया कि इस मेले में सभी जगह चौकीदार एवं पुलिस बल मौजूद रहेंगे. गुप्त तरीके से शराबियों एवं उचक्के लोगों के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहेगी जो हुड़दंग मचाने वाले लोगों को फौरन गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जायेगा.मौके पर अंचलाधिकारी शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष शिशुपाल रामदास,पूर्व मुखिया गणेश पंडित, नजीर आलम, मोरसंडा पंचायत के मुखिया शेखर पासवान, अरुण मेहता, रामदेव मेहता, मजहर इमाम, सरपंच सुभाष यादव,लालो यादव, मुखिया बबलू ऋषि देव, संतोष शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है