Loading election data...

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, सोशल मीडिया पर भी रहेगी पैनी नजर

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक, सोशल मीडिया पर भी रहेगी पैनी नजर

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:50 PM

प्रतिनिधि, पुरैनी मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने की. एसडीओ ने बीडीओ व थानाध्यक्ष से ताजिया जुलूस निकाले जाने वाले जगहों की जानकारी ली. एसडीएम ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है. किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें. मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने को लेकर जुलूस निकालने वाले कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए ताजिया तय मार्ग से ही ले जाना अनिवार्य होगा. एसडीएम ने कहा कि डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. एसडीएम ने बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से महत्वपूर्ण स्थान एवं रैन स्थलों का भ्रमण करने का निर्देश दिया. कहा कि पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. बैठक में बीडीओ अरुण कुमार सिंह, बीपीआरओ गौतम कुमार, चिकित्सा प्रभारी राजेश कुमार, बिजली जेई मुकेश कुमार, एसआइ राकेश कुमार सिंह, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, प्रमुख रेखा पंडित, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, दिनेश पंडित, राजद प्रखंड अध्यक्ष कपिलदेव सिंह निषाद, पूर्व मुखिया मो मोबीन, पुष्प रंजन रॉय, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, जुबेर आलम, शंभू साह, गौरव रॉय, बिलास शर्मा, मो शहादत, राजेश रौशन, मो अमजद, जैनऊल आबेदीन, अबरार आलम, मुकेश झा, मो नासिर, सुरेश ऋषिदेव, मो शमशाद, सरपंच मो पप्पू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version