सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
गम्हरिया . थाना परिसर में शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ लवली कुमारी ने की. बीडीओ ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मूर्ति विसर्जन ससमय करना होगा, यदि कोई भी व्यक्ति रोड पर डीजे बजाते पकड़े गये तो कार्रवाई होगी. डीजे जब्त कर पुलिस कार्रवाई करेगी. किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर लगातार मुस्तैद रहेगी. किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि डॉ रविशंकर उर्फ पिंटू यादव, बभनी पंचायत के सरपंच राजेश कुमार उर्फ राजा झा, उप प्रमुख प्रतिनिधि कैलाश यादव , पिंटू कुमार ,रोशन सिंह, पूर्व सरपंच देवेंद्र यादव ,पंचायत समिति सदस्य तरुण राम, राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव,प्रमोद प्रभाकर,प्रकाश मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है