जिले के नौ केंद्रों शांतिपूर्ण बीपीएससी की परीक्षा

जिले के नौ केंद्रों शांतिपूर्ण बीपीएससी की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:19 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को मधेपुरा के नौ केंद्रों पर आयोजित की गयी. परीक्षा में 5088 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 1739 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा में 3349 परीक्षार्थी शामिल हुए. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हो गयी. प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों का जायजा लेते रहे. सभी केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों की तलाशी ली गयी. प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र का मिलान करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित किये जाने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया गया था. अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा गया. परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द फोटो स्टेट की दुकानें बंद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version