धूप व गर्मी से लोग पड़ रहे बीमार

धूप व गर्मी से लोग पड़ रहे बीमार

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 8:18 PM

ग्वालपाड़ा. तेज धूप व गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. पीएचसी में शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पीके प्रभाकर ने कहा कि मौसम परिवर्तन होने से लोग अक्सर बीमार हो रहे हैं. खास कर तेज धूप के कारण कोल्ड कफ, लूज मोशन, डिहाइड्रेशन, बुखार आदि के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. शरीर से अधिक पानी निकलने से डिहाइड्रेशन की समस्या होती है. गर्मी बढ़ने से डायरिया के मरीज को संख्या बढ़ रही है. ऐसे मौसम में लोगों को परहेज से रहने की जरूरत है. डॉ पीके प्रभाकर ने कहा की शरीर से पानी निकलने से अक्सर लोग बीमार हो रहे हैं. इसलिए अधिक पानी पीने की जरूरत है. अगर डिहाइड्रेशन हो, तो ओआरएस घोल पीना जरूरी हो जाता है. अगर लू लगने की आशंका हो या खांसी, फीवर हो तो अविलंब किसी चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिये. जरूरी काम से ही घर से निकलने की सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version