सभी वर्गों के लोग ले रहे राजद की सदस्यता : कंतलाल

सभी वर्गों के लोग ले रहे राजद की सदस्यता : कंतलाल

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:32 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा पंचायत के कठोतिया गांव में दर्जनों जनजाति समुदाय के लोगों ने महादलित आयोग के पूर्व सदस्य कंतलाल शर्मा की उपस्थित में राजद की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की बनी, तो सभी महिलाओं को 25 सौ रुपए प्रति माह दिया जायेगा. जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार करेगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि महिलाओं की शक्ति हीं बिहार में राजद की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभायेगी. वहीं राजद नेता कंतलाल शर्मा के नेतृत्व में हर रोज दर्जनों युवा राजद का दामन थामने में बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र राम ने सदस्यता अभियान में दर्जनों युवाओं को पार्टी से जोड़कर राजद को मजबूत करने का जो लक्ष्य निर्धारित है वह होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि राजद की सदस्यता प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में घूम घूमकर चलाया जा रहा है. राजद नेता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद ज्यादा वोट से जीत दर्ज कर बिहार के सत्ता पर आसीन होकर बिहार का विकास करेगी. वही बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध करायेगी. देश का भविष्य युवा वर्ग राजद के साथ है. मौके पर राजद पंचायत अध्यक्ष जयकांत यादव, विलास मेहरा,रमेश पासवान, गोपाल पासवान,विजय मंडल, दिनेश यादव, राजेंद्र यादव,धर्मवीर यादव, अजय यादव, थारो यादव, गुड्डू यादव, नवनीत कुमार, टुनटुन यादव,राजेंद्र राम, दिलीप राम, श्याम राम, कैलाश मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version