अधिकारियों के आश्वासन पर लोग वोट डालने के लिए हुए तैयार

अधिकारियों के आश्वासन पर लोग वोट डालने के लिए हुए तैयार

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:34 PM

ग्वालपाड़ा. बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत के जगदीशपुर व चकला पीतांबर के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की थी. लोगों की मांग थी कि जगदीशपुर व चकला पीतांबर में विद्यालय स्वीकृत रहने के बावजूद विद्यालय नहीं बनने से यहां के विद्यालय को टेमाभेला पंचायत के परसाहा में शिफ्ट कर दिया गया, जिसकी दूरी लगभग तीन किलोमीटर है. जहां बच्चे को जाने में परेशानी होती है. इसी मांग को लेकर मतदान बहिष्कार करने की घोषणा की थी. दूसरी ओर रेसना पंचायत के वार्ड नंबर 12 व बिसबारी पंचायत के लोगों ने भी गांव में सड़क की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार की घोषणा की थी. लोगों का कहना था कि गांव के लोग सड़क के लिए मोहताज हैं. उन लोगों ने कहा कि चुनाव के समय सभी दल के भरोसा व झांसा देकर चले जाते हैं. वोट बहिष्कार की घोषणा की जानकारी मिलते ही एसडीएम एसजेड हसन की पहल पर बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी बीसबारी व रेसना पंचायत के लोगों से संपर्क कर सभी बाधाओं को दूर कर जमीन उपलब्ध करवाने का मौखिक आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद लोग मत डालने को तैयार हुए. वहीं विद्यालय नहीं तो वोट नहीं की घोषणा कर रहे सुखासन पंचायत के जगदीशपुर व चकला पीताम्बर के लोगों की मांग की जानकारी मिलते ही डीपीओ अभिषेक कुमार, बीईओ निर्मला कुमारी की पहल पर बीपीएम अजीत कुमार, डॉ प्रणव प्रवीण, बीआरपी पंकज कुमार, इंद्रशेखर, खेमचंद, रौशन कुमार लोगों को समझाने की कोशिश की. कहा कि जगदीशपुर में एक महीना के अंदर ग्रामीणों द्वारा या सरकारी जमीन उपलब्ध करा कार्य प्रारंभ कराया जायेगा. चकला पीतांबर में विद्यालय के लिए सरकारी जमीन के लिए सीओ कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने व विद्यालय निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर जमीन उपलब्ध करवाने के आश्वासन पर मतदान का विरोध कर रहे लोग वोट डालने पर तैयार हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version