15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

फुलौत. बिजली विभाग पर कार्य में लापरवाही व अनदेखी के खिलाफ शुक्रवार की देर रात्रि में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे चौसा पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर दो निवासी ग्रामीणों ने बताया कि टावर के लिए 11 हजार वॉल्ट का तार मुरली चौक तक जोड़ा गया है. इसके नीचे तकरीबन 70 से 80 परिवार का कच्चा व पक्का का मकान आता है, जो कभी भी हादसा का रूप धारण कर सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि मुरली चौक (गांधी चौक) पर हमेशा सड़क व्यस्त रहती है. अगर इस दौरान विद्युत प्रभावित तार गिर जाय, तो अनहोनी हो सकती है. शुक्रवार को हादसा होने से टला है. इससे अक्रोशित से लोगों ने सड़क जामकर बिजली प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जाम रहने की वजह से वाहनों की कतार लग गयी. उधर जाम की जानकारी मिलते ही दारोगा संजीव गुप्ता, सीओ शशिकांत यादव, थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव आदि पहुंचे. लोगों को समझाकर जाम हटवाया. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त टावर के लिए अलग से बिजली सप्लाई दिया जाय. ताकि एसएच-58 के ऊपर से बिजली का विद्युत प्रवाहित तार न गुजरे और भविष्य में जान माल की सुरक्षा हो सके. इधर, जेई राजीव रंजन ने कहा कि काम रहने के कारण मौके पर नहीं जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें