प्रतिनिधि, मधेपुरा खुशी के पल में लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी खूब चखा. रेस्टोरेंट में भी लोगों की भीड़ जमी रही. इसको लेकर रेस्टोरेंट व होटल प्रबंधकों ने भी खूब तैयारी की थी. नववर्ष की पूर्व संध्या पर ही होटल, ढाबे व रेस्तरां में पार्टी मनाने के लिए लोग जुटने लगे. वहीं कुछ लोगों ने खास जगहों पर नये साल के आगाज का इंतजाम किया. सभी जगहों पर देर शाम तक डीजे की धुनों पर युवा थिरकते रहे. इस दौरान आतिशबाजी भी की गयी. हावी रही हाईटेक सेवायें कुछ साल पहले तक लोग एक दूसरे को ग्रीटिंग कार्ड देकर नये साल की शुभकामनाएं देते थे, लेकिन अब ग्रीटिंग देने का चलन पुराना हो चुका है. नये साल के जश्न में हाईटेक युग की सेवायें ही हावी रही. लोगों ने मोबाइल व इंटरनेट के माध्यम से नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. सुरक्षा व्यवस्था रही पुख्ता सुबह से ही पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का कड़ाई से पालन किया. जश्न के माहौल को दुखों में तब्दील करने की मंशा से कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों की चहल-पहल ऐसे दिन बढ़ जाती है. आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा जिले के सभी चौक-चौराहों पर आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की तलाशी की गयी. शहरी क्षेत्र में नव वर्ष मनाने के लिए जाने वालों की भी तलाशी ली गयी. पुलिस के जवान गश्त करते रहे. नव वर्ष के जश्न के दौरान किसी भी तरह का हुड़दंग व अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही पुख्ता इंतजाम किये गये थे. हर उम्र में देखने को मिला नयापन 31 दिसंबर यानी मंगलवार की मध्य रात से ही नये वर्ष के स्वागत को यादगार बनाने में लोग लगे रहे. डीजे की धुन पर थिरकते युवा व बच्चे उत्साह को और रोमांचकारी बना रहे थे. एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई देने से लेकर वर्ष 2025 के पहले दिन को खास करने की कोशिश ने सचमुच हर उम्र वर्ग के लोगों में एक नयापन देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है