25.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदलने पर किया सड़क जाम

बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदलने पर किया सड़क जाम

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नयानगर पंचायत के नवटोल वार्ड 12 में पिछले 10 दिनों से ट्रांसफाॅर्मर खराब रहने से उपभोक्ता परेशान है. सोमवार को खराब ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए लोगों ने बवाल किया है. स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर बिजली विभाग के प्रति नारेबाजी की है. इसके बावजूद अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली. लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है. बताया जाता है कि नवटोल वार्ड 12 के स्थित मोहल्ले में आये दिन ट्रांसफाॅर्मर खराब होने की शिकायत मिलते रहती है. बीते एक सप्ताह से अधिक दिनों से ट्रांसफाॅर्मर खराब है. इसकी वजह से मोहल्ले में बिजली बाधित है. इन सब से परेशान होकर मोहल्लेवासियों ने नवटोल सिंगारपुर मुख्य सड़क जाम कर बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है.

मौके पर गोपाल शर्मा, राजकिशोर शर्मा, इंदु शर्मा, प्रमोद शर्मा, पवन साह, उमेश शर्मा, त्रिभुवन शर्मा, गायत्री देवी, उदय कुमार, विनोद कुमार आदि ने बताया कि करीब एक सप्ताह से ट्रांसफाॅर्मर खराब है. इसे बदलने व मरम्मत करने के लिए विभाग को बार-बार कहा जा रहा है, लेकिन बिजली विभाग की मनमानी और उदासीनता के कारण अब तक इस और कोई पहल नहीं किया गया है. लोगों का कहना है कि हमलोग कई दिनों से परेशान हैं. बिजली न आने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. इस कारण मजबूर होकर सड़क जामकर प्रदर्शन करना पड़ा है. लोगों ने कहा कि जब तक हमारे इस समस्या का कोई अस्थायी निराकरण नहीं किया जाता है. तब तक हम सड़क जाम कर प्रदर्शन करेंगे. वही सड़क जाम की वजह से नवटोल सिंगारपुर मेन रोड घंटों से जाम हो गया है. बताया जाता है कि बिजली विभाग सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जबकि खराब ट्रांसफाॅर्मर 24 घंटे में बदलने जाने का सरकार के आदेश हैं, लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी इन आदेशों की धजियां उड़ा रहे हैं. इस बाबत उदाकिशुनगंज सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर बदला गया, लेकिन कुछ फॉल्ट होने के कारण दोबारा जल गया है. जल्द ही बदल दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें